Search
Close this search box.

बाढ़ के एक रेस्टोरेंट में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

बाढ़ के एक रेस्टोरेंट में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

बाढ़ अनुमंडल के SBR चौराहे पर स्थित रोशनी रेस्टोरेंट में देह व्यापार का अवैध कारोबार चल रहा था, जिसका पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश किया. बाढ़ थाने के SHO अरुण कुमार के नेतृत्व में अथमलगोला और पंडारक थाने की पुलिस ने छापेमारी की और इस दौरान चार लड़कियां और तीन लड़के पकड़े गए. रेस्टोरेंट में गुप्त कमरों का निर्माण किया गया था, जहां पर देह व्यापार किया जा रहा था.

रेस्टोरेंट में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद
रेस्टोरेंट में कई छोटे-छोटे गुप्त कमरे बने हुए थे, जिनमें बेड लगाए गए थे. इन कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में कई लड़कियां और लड़के पकड़े गए. पुलिस ने इन कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की. रेस्टोरेंट के पीछे एक संकरी सी गली इन गुप्त कमरों तक जाती थी, और रेस्टोरेंट के अंदर कई प्राइवेट केबिन भी बने थे. बताया जा रहा है कि यह रेस्टोरेंट दिखावे के लिए चलाया जा रहा था, जबकि असल में यहां देह व्यापार का धंधा चल रहा था.

पुलिस ने रेस्टोरेंट को किया सील
पुलिस ने रेस्टोरेंट के संचालक महिला और बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने रेस्टोरेंट को सील कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताय जा रहा की इस रेस्टोरेंट में कई सालों से देह व्यापार का धंधा चल रहा था.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment