Search
Close this search box.

समस्तीपुर में कम्बल वितरण किया गया है

समस्तीपुर में कम्बल वितरण किया गया है

 

76 वे गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर पूसा प्रखंड के धर्मागतपुर बथुआ निवासी सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा समस्तीपुर की शिक्षिका सह प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र दूधपुरा समस्तीपुर की संरक्षक सुश्री अमृता कुमारी के द्वारा जरूरत मंदों और वृद्ध लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि वे ठंड के मौसम में अपने आपको ठंड से बचा सकें। कंबल विचरण कार्यक्रम के दौरान अमृता कुमारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना है और समाज के लोगों को अपनी क्षमता के अनुसार लोगों को मदद करने के लिए प्रेरित करना हैl जरूरतमंद लोगों की मदद से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य का कार्य नहीं हैlजिन लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया उनलोगो की भावना को व्यक्त नहीं किया जा सकता सबके चेहरे पर खुशी झलक रही थी l मौके पर अनिल कुमार झा,अभय कुमार, जयकृष्ण कुमार, श्वेता कुमारी, कपूरी कुमार,मो रजी, कुंदन कुमार, संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment