सालेपुर के पंचायत सेवक पर घिनौना काम करने का आरोप लगा
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत में कार्यरत पंचायत सेवक पर पंचायत में कचरा साफ सफाई करने वाले कर्मी से अवैध वसूली कर घुस लिए जाने का आरोप लगाया गया जो काफी ही घिनौनी बाली बात है कि एक सफाई कर्मी को 100रुपया प्रतिदिन के हिसाब से 3हजार का महीना मजदूरी भत्ता मिलता है और उससे भुगतान करने के नाम पर अवैध रुपया लिए जाना मानवता को शर्मशार करने वाली बात है।ग्राम सभा में इस बात को लेकर आम ग्रामीण लोगो से लेकर पूर्व के मुखिया ललित किशोर भारती भी नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त पंचायत सेवक राजेश कुमार को इस पंचायत से हटवाने की मांग किया है ।

Author: pnews
Post Views: 189