कार्यपालक पदाधिकारी के लापरवाही के कारण लटका सिंघिया नगर पंचायत के शिक्षकों का वेतन
कार्यपालक पदाधिकारी के लापरवाही के कारण लटका सिंघिया नगर पंचायत के शिक्षकों का वेतन । GOB से भुगतान होने वाले नगर शिक्षकों का वेतन भुगतान हेतु कार्य पालक पदाधिकारी को पूर्व-प्राप्ति रसीद भेजना होता है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से संचिका 25 जनवरी को हीं भेजी गई है। लेकिन पता चला कि कार्यपालक पदाधिकारी प्रशिक्षण मे हैं और पटोरी के कार्य पालक पदाधिकारी चार्ज में हैं, जो आते हीं नहीं हैं। प्रत्येक महीने के 25 तारीख को जिला कार्यालय को बिल भेजना होता है । 31जनवरी तक बिल पर सिग्नेचर हीं नहीं हुआ।इस प्रकार दूर- दूर तक जनवरी का वेतन भुगतान होने की संभावना नहीं दिख रहा है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि 5 तारीख तक वेतन भुगतान नहीं होने पर जिलाधिकारी एवम अपर मुख्य सचिव से शिकायत करेंगे।
