सिंघिया थाने पर सरस्वती पूजा और शबेबरात को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के प्रांगण में आज शनिवार के दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन और थाना अध्यक्ष राज किशोर राम की संयुक्त अध्यक्षता में सरस्वती पूजा और शबेबरात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया है बताया गया कि सरकार के निर्देश पर सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध है जो सरकारी नियम का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कानून कारवाई की जाएगी आर्थक दंड के साथ तीन वर्षों के लिए पूजा करने से बंचित किया जाएगा ।पूजा के दरमियान शराब नहीं पीना है रात्री 10बजे से सुबह 6बजे तक बाजा नहीं बजाना है पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना है वही यत्र तत्र चंदा सड़क पर जाम कर पूजा के नाम पर चंदा वसूल किए जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसा हरकत चंदा नहीं वसूलने का निर्देश दिए है बैठक में पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार अंचलाधिकारी सरिता रानी, गण्यमान लोगो में विजय पासवान लाडू सिंह अभिषेक यादव मुरारी ठाकुर के अलावे अन्य कई लोग तथा पूजा समिति के लोग उपस्थित थे
