पहले रेप फिर हत्या’, 2 दिनों से लापता महिला का मिला शव, पति ने पत्नी के प्रेमी पर लगाए गंभीर आरोप
बिहार के जहानाबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां दो दिनों से लापता 22 वर्षीय महिला की मौत की पुष्टि हो गई है. लापता महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों को आरोप है कि महिला की हत्या की है. इसके साथ ही मृतका के पति मुकेश कुमार ने महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है. महिला के पति मुकेश कुमार ने कह भी कहा है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे. पूर्व में भी कई बार महिला ने अवैध संबंध बनाए थे, लिहाजा उसे शक है कि उसकी पत्नी की हत्या अवैध संबंध के चक्कर में ही हुई है.
दरअसल, मामला बिहार के जहानाबाद का है, जहां दो दिनों से लापता 22 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि महिला बीते शनिवार (01 फरवरी 2025) की शाम से लापता थी और रविवार की शाम उसका शव गांव के बाहर पइन के पास मिला. इसको लेकर परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग में महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है. परिजन गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र के नेहालपुर-मठिया गांव के समीप का है.
मृतका की पहचान मुकेश कुमार की पत्नी रूपा कुमारी के रूप में की गई है. जो जीविका सहायक के रूप में कार्य करती थी. घटना के संबंध में मृतका के पति ने बताया कि गांव के ही युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका हमनें विरोध किया था, कुछ दिन पहले घर से एक मोबाइल भी मिला था जिसे लेकर पति-पत्नी में कहासुनी भी हुई थी. जिसके बाद महिला का घर से निकलना कम हो गया था. शनिवार की शाम करीब 8 बजे वह शौच के लिए घर से बाहर गई थी. जिसके बाद से वह लापता थी. इसके आगे पति ने बताया कि हमलोगों ने काफी खोजबीन भी की, लेकिन कही उसका पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने रविवार की सुबह पुलिस को महिला की गुमशुदगी की सूचना दी थी. आरोप है कि इस संबंध में पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
जबकि रविवार की शाम गांव से कुछ दूर स्थित पइन के समीप महिला का शव मिला. जिसके बाद फिर से महिला की मौत की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन करने में जुटी है. परिजनों का साफ तौर पर कहना कि गांव के ही युवक ने प्रेम प्रसंग में दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया है. इधर मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी ने बताया कि गश्ती में थे. तभी सूचना मिली कि एक महिला का शव पइन किनारे पड़ा है. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गए और महिला के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी हैं, हालांकि परिजन प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगा रहे है. वहरहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
