Search
Close this search box.

आमजनों की लंबी प्रतीक्षा को मिला विराम,निरंतर प्रयास को मिला सुखद परिणाम : राजेश वर्मा*

*आमजनों की लंबी प्रतीक्षा को मिला विराम,निरंतर प्रयास को मिला सुखद परिणाम : राजेश वर्मा*

 

समस्तीपुर। खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि खगड़िया संसदीय क्षेत्र को तीन बड़ी परियोजनाओं की स्वीकृति के साथ एक बड़ी सौगात मिली है, जिसके तहत लगभग 460 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण होना है। जिससे खगड़िया संसदीय क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज के लिए अब बाहर नहीं जाना होगा व खगड़िया में ही इलाज की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही, लगभग 63 करोड़ रुपए की लागत से अलौली में बागमती नदी पर गढ़ घाट के नजदीक आर.सी.सी पुल निर्माण एवं लगभग 99 करोड़ रुपए की लागत से बूढ़ी गंडक पर आर.सी.सी पुल के निर्माण से संसदीय क्षेत्र के आमजनों की बड़ी समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित होगा। खगड़िया संसदीय क्षेत्र के आमजनों को यह बड़ी सौगात देने के लिए सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि खगड़िया संसदीय क्षेत्रवासियों की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी, प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी, हमारे (लोजपा रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री आदरणीय चिराग पासवान जी एवं विशेष रूप से माननीय उपमुख्यमंत्री आदरणीय सम्राट चौधरी जी का आभार व्यक्त करता हूँ। जिनके सहयोग से पूरे खगड़िया संसदीय क्षेत्रवासियों को यह सुखद सौगात मिली है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment