बिहार तकनीकी सेवा आयोग में कनीय अभियंता के पद पर जितवारपुर बुल्लेचक निवासी पंकज कुमार राय का चयन हुआ है l
बिहार तकनीकी सेवा आयोग में कनीय अभियंता के पद पर जितवारपुर बुल्लेचक निवासी पंकज कुमार राय का चयन हुआ है l उनके चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर है l पंकज पूर्व शिक्षक स्वo रामरतन राय के पुत्र है l स्थानीय लोगों के अनुसार वह शुरू से ही मेहनती रहे है l पटना में 05 फरवरी को मुख्यमंत्री ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा l पंकज को ग्रामीण कार्य विभाग में कनीय अभियंता के पद पर नियुक्त किया गया है l इससे पहले पंकज बहेरी प्रखंड में मनरेगा में मानदेय पर जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे l पंकज को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, समाजसेवी ईo राजेश कुमार, ईo मनोज कुमार, पटना बी.डी.कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉo रजनीश कुशवाहा, जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम, लियाफी के सचिव प्रमोद कुमार पप्पू, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, राजद नेता रंजीत कुमार रंभू, मनोज कुमार राय, जयलाल राय आदि ने बधाई दिया है l
