*न्यू होली मिशन सीनियर सेकेंडरी विद्यालय , बरही , सिंघिया , समस्तीपुर में विज्ञान प्रदर्शनी एवं खाद्य मेले का भव्य आयोजन*
समस्तीपुर जिला के रोसरा अनुमंडल के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत बोरही में , 08 फरवरी 2025 को स्थानीय विद्यालय न्यू होली मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी और खाद्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह कार्यक्रम विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और विभिन्न व्यंजनों से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
जिसमें स्कूल के डायरेक्ट श्री दीपक झा , प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र झा और साथ ही सहयोगी शिक्षकगण मौजूद थे।
इस प्रदर्शनी में छात्रों ने रोबोटिक्स, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, पर्यावरण संरक्षण, और अन्य वैज्ञानिक विषयों पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं ने अपने अनूठे मॉडलों और प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान की शक्ति को प्रदर्शित किया। जिसने कक्षा 7 के मुन्ना कुमार , सम्भव कुमार , तेजस्वी कुमार , अमन चौधरी और कृष्णा कुमार को वाटर प्यूरिफिकेशन प्रोजेक्ट के लिए प्रथम पुरस्कार साथ ही कक्षा नर्सरी के सान्वी कुमारी और स्वेता कुमारी को प्रोजेक्ट पांच ज्ञान इन्द्रियों के लिए द्वितीय पुरस्कार एवं कक्षा 8 के आयुष कुमार को प्रोजेक्ट पेरिस्कोप के लिए तृतीय पुरस्कार दिया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र झा ने कहा, “इस तरह की प्रदर्शनियों से छात्रों की वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा मिलता है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र भविष्य के वैज्ञानिक बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”
साइंस एग्ज़ीबिशन के साथ-साथ आयोजित खाद्य मेले में विभिन्न प्रकार के पारंपरिक और आधुनिक व्यंजन प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने भारतीय व्यंजनों जैसे गोलगप्पे, चाट, डोसा, पाव भाजी, और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों जैसे पास्ता, बर्गर, मोमोज आदि के स्टॉल लगाए।
इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उद्यमिता और प्रबंधन की सीख देना था। छात्रों ने खुद ही खाने के स्टॉल सजाए, मेनू तैयार किया और बिक्री प्रबंधन भी किया। इस अनोखे प्रयास से उन्हें व्यापार और ग्राहक सेवा का अनुभव मिला।
कार्यक्रम में छात्रों के माता-पिता और विशेष अतिथियों ने भी भाग लिया और बच्चों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विजयी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की योजना बनाने का आश्वासन दिया।
