अंधा प्यार! भाभी का प्रेमी…ननद का भाई, तीनों ने देवर को उतारा के मौत घाट
बिहार से आए दिन हत्या का मामला सामने आता रहता है, ऐसा ही एक और मामला बिहार के सारण जिले के छपरा से सामने आया है, जहां अपनी भाभी के पुराने प्रेमी से मिलना जब राहुल को नागवार गुजरा तो, भाभी ने राहुल की बहन और अपने प्रेमी के साथ मिलकर राहुल की ही हत्या कर दी. यह घटना अमनौर थाना के कैतुका लच्छी में हुई है. राहुल हत्याकांड पर एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है और हत्यारी भाभी, बहन संग भाभी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. भाभी, बहन और भाभी के प्रेमी ने एक साथ मिलकर राहुल के हत्या की घटना को अंजाम दिया. इस बात का खुलासा एसआईटी टीम के द्वारा किया गया है.
सारण पुलिस ने अमनौर थाना क्षेत्र के कैतुका लच्छी में हुई हत्या का सफल उद्भेदन कर लिया है, मृत युवक राहुल कुमार की भाभी, बहन और भाभी के प्रेमी ने ही एक साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने खुलासा किया कि इस कांड के मुख्य अभियुक्त मृतक राहुल की भाभी खुशबू ने वैशाली से अपने प्रेमी को बुलाकर घर के छत पर ही चाकू गोदकर देवर की हत्या कर दी थी.
डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि मृतक के भाभी का अपने पुराने प्रेमी के साथ मिलना जुलना जारी था, जिसे राहुल ने देख लिया था. इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया, इस घटना में मृतक राहुल की छोटी बहन भी शामिल थी. पुलिस ने इस घटना में शामिल नीतेश कुमार, राजा कुमार और भाभी खुशबू के साथ उसकी छोटी बहन को गिरफ्तार किया है.
