Search
Close this search box.

वाटरवेज चौक पर सोनाली ट्रेडर्स की दुकान का शुभारंभ

वाटरवेज चौक पर सोनाली ट्रेडर्स की दुकान का शुभारंभ

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित वाटरवेज चौक पर एचएस 88मार्ग पर आज सोमवार को सोनाली ट्रेडर्स की दुकान का शुभारंभ प्रोपराइटर सुमन कुमार सिंह ने लाल फीता काटकर शुरुआत किया है बताया गया की इनके दुकान में समस्तीपुर रोसड़ा बाजार के रेट में मोबिल ग्रीस और शौकर का तेल मिलेगे खुदरा से लेकर होलसेल समान ले सकते है । पत्रकार पलटन सहनी मयंक कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह ,कृष्ण कुमार संजय ,पंकज कुमार यादव को सम्मानित किया गया मौके राहुल सिंह बिट्टू सिंह पंकज सिंह ,चंदन सिंह, दीपक सिंह ,प्रमोद सिंह शिक्षक ,विजय महतो राम कुमार सिंह के अलावे अन्य लोग मौजूद थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment