जाले में बिजली चोरी करने वाले 3लोगो पर जुर्माना किया गया
बिहार के दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बिजली चोरी कर उपयोग किए जाने पर विद्युत अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल दरभंगा एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दरभंगा ग्रामीण के आदेशानुसार बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी करने हेतु छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी किया गया तो धमाद ग्राम के पंच चौपाल के पुत्र मनोज चौपाल के घर में मेन लाइन में टोका फसाकर बिजली चोरी करते पाया गया जिसपर उसे9926रुपया जुर्माना किया गया वही उसी ग्राम के कपलेश्वर पासवान के पुत्र राकेश पासवान को पकड़ा गया तो उसे भी 9926रुपया जुर्माना किया गया तथा धमाद ग्राम के ही राम वृक्ष चौपाल के पुत्र रतन चौपाल के घर में भी बिजली चोरी करते पकड़ा गया उसे भी3036रुपिया जुर्माना किया गया है बताते चले कि इन तीनों आरोपी के विरुद्ध केश करने की कारवाई हेतु कनीय विद्युत अभियंता जाले के कुमार गौरव ने जाले थाना को प्रतिवेदन आवेदन सुपुर्द कर दिए है इस छापामारी दल में देव कुमार साह सुरेन्द्र कुमार मंजीत मंडल तथा हीरा कुमार बैठा भी शामिल थे
