डीलर संघ की बैठक किया गया
समस्तीपुर जिला फेयर प्राइस डीलर्स संघ का एक शिष्टमंडल ने स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन से मिल कर ज्ञापन सौंपा l विधायक ने उनकी 08 सूत्री मांगों को ध्यान से सुन कर अपेक्षित पहल का भरोसा दिलाया l उन्होंने कहा कि जन वितरण दुकानदारों की प्रमुख मांगों में 30,000 रुपया मासिक मानदेय, कमीशन वृद्धि, अनुकंपा नीति लागू करना, साप्ताहिक अवकाश, अनाज मापतौल शुल्क, अनुज्ञप्ति में नॉमिनी को साझेदारी देने जैसी आठ प्रमुख मांगें शामिल हैं। ये सभी मांगे जायज है l कहा कि जिले में सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों पर उठाव और वितरण कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। इस हड़ताल से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को कठिनाइयों को देखते हुए सरकार को पहल करनी चाहिए l उन्होंने कहा कि सरकार को बिहार पीडीएस डीलर्स एसोसिएशन से वार्ता करने की जरूरत है, लेकिन तानाशाह सरकार कुंभकर्णी निंद्रा में है l सरकार संवेदनशून्य है l यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निराशाजनक पहलू है l राजद विधायक ने शिष्टमंडल को भरोसा दिलाया कि इस मामले को लेकर संबंधित मंत्री एवं विभाग के वरीय अधिकारियों को पत्राचार किया जाएगा एवं उनसे संपर्क कर इस ओर अपेक्षित पहल करने का आग्रह किया जाएगा l आगामी विधानसभा सत्र में भी प्रमुखता से इस मुद्दे को सदन में उठाया जाएगा l मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष भोला प्रसाद गुप्ता, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम, जिला राजद महासचिव राकेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के नेता राम बहादुर राय, उमेश नारायण ठाकुर, जीवछ महतो, वीरेन्द्र प्रसाद सिंह, वैद्यनाथ झा आदि मौजूद थे l
