Search
Close this search box.

बाजार क्षेत्र में दिन में व्यवसायिक वाहनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाकपा माले ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

*बाजार क्षेत्र में दिन में व्यवसायिक वाहनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाकपा माले ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन*

समस्तीपुर। बढ़ते सड़क हादसा एवं जानलेवा जाम से बाजार को मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर भाकपा माले ने रविवार को एलकेवीडी कालेज मैदान से जुलूस निकालकर थाना चौक पर सभा आयोजित किया। सभा को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि नगर-प्रखंड क्षेत्र में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है जब सड़क हादसा में हताहत की खबर न हो। उन्होंने कहा कि ताजपुर का जाम जानलेवा है। जाम के डर से लोग बाजार आने से कतराने लगे हैं। ताजपुर-बख्तियारपुर फोर लेन सड़क एवं भारत माला निर्माणाधीन सड़क परियोजना में सैकड़ों हाईवा, ट्रेक्टर आदि चांदनी चौक, राजधानी चौक होते हुए ताजपुर-पूसा रोड से गुजरने के कारण सड़क जाम के साथ ही सड़क हादसा में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि दरभंगा शहर एवं समस्तीपुर शहर में दिन में नो इंट्री लागू रहने के कारण दरभंगा से विरौली होते हुए पूसा-ताजपुर रोड से हजारों बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। कर्पूरी ग्राम रैंक पोआइंट से ताजपुर के रामदयाल चौक से होकर मोतीपुर बाईपास में गाड़ी प्रवेश कर नेशनल हाईवे पकड़ती है लेकिन यह बाईपास सड़क भी अत्यंत जर्जर एवं कम चौड़ी है। भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा ने सभा को संबोधित करते हुए ताजपुर-पूसा रोड- रहीमाबाद होते हुए नेशनल हाईवे तक एवं मोतीपुर बाईपास को तत्काल बनाने, सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक बाजार क्षेत्र में व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की। भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य मो० एजाज ने 16 फरवरी को ताजपुर जनता मैदान में आशा, कुरियर, रसोईया, सेविका-सहायिका स्कीम वर्कर्स के कन्वेंशन को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने एवं 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान रैली में बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने की अपील ताजपुर वासियों से की। मौके पर मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, नौशाद तौहीदी, मोखालिस तौहीदी, आइसा के मो० साकिब परवेज, अरशद कमाल बबलू, कलीम परवेज, मो० क्यूम, मो० रैयाम, मो० सलमान, मो० शकील, वाहीद होदा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment