Search
Close this search box.

बिहार पुलिस ने 13अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है

बिहार पुलिस ने 13अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है

बिहार के बेगुसराय जिले के बछवाड़ा थाने की पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई बेगूसराय एवं 5.0.G-03 टीम एवं स्थानीय पटना पुलिस के द्वारा लूट/डकैती करने की एक बड़ी आपराधिक घटना की योजना को किया गया विफल। 13 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया तथा 01 देशी पिस्टल, 01 मैगजीन, 02देशी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, 01 लोहे का कटर, 17 चेकबुक, 07 बैंक पासबुक, 11 ए०टी०एम० कार्ड, 01 मोबाईल एवं 03 मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment