*मोहम्मद शाहिद बिहार युवा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रभारी बनाये गए*
समस्तीपुर। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सह मिडिया प्रभारी सोनू अग्रवाल ने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस का बिहार वरिष्ठ प्रभारी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। वहीं मिडिया प्रभारी सोनू अग्रवाल ने कहा मोहम्मद शाहिद के वरिष्ठ प्रभारी बननें से युवा कांग्रेस सशक्त और मजबूत संगठन बनकर बिहार में उभरेगा आशा है कि मोहम्द शाहिद के कुशल नेतृत्व से बिहार में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस निश्चित रूप से एक आयाम हासिल करेगा। वहीं अग्रवाल ने कहा बिहार में संगठन मजबूती कों लेकर उनपर भरोसा जताते हुए यह दायित्व सौंपा है। बिहार प्रदेश वरिष्ठ प्रभारी कि जिम्मेवारी दिए जाने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब व युवाओं के आइकन राहुल गांधी आयरन लेडी प्रियंका गांधी सहित राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया, और कहा राष्ट्रीय नेतृत्व ने बिहार को ऊर्जावान प्रभारी दिया है। वहीं बिहार प्रभारी बनाए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास, विवेक चौबे, डॉ आलोक, ऋचा सिंह, खुशबू, विशाल यादव, चंदन यादव, अमित सिकन्दर, विकाश झा, उज्वल कुमार, सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की।
