पी न्यूज़ के चीफ एडिटर ने केक काटकर अपना जन्म दिवस मनाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पी न्यूज़ के चीफ एडिटर संजय को दिया बधाई
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर निवासी सह पी न्यूज़ के चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय को आज 12फरवरी को जन्मदिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ईमेल भेजकर बधाई दिए है।बताते चले कि पिछले वर्ष में भी पीएम मोदी ने इन्हें बर्थ डे पर बधाई दिए थे वहीं संजय ने केक काटकर अपना जन्म दिवस मनाया है वे 47वर्ष के हो चुके है मौके पर उनके भांजा रौशन कुमार ,उनके पुत्र कौशल कुमार दुर्गेश कुमार पुत्री रेशमी काजल भाई बीरेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार ,रविन्द्र कुमार ,भतीजा रूपेश कुमार ,रितेश कुमार, नितिन कुमार,ऋषि कुमार,ऋतिक कुमार भतीजी प्रियंका कुमारी सपना कुमारी नेहा कुमारी गुड्डी कुमारी अर्चना अनु के अलावे पूरे परिवार के सदस्य लोग उपस्थित थे वे लोग इनके लंबी उम्र की कामना किए है
