सिंघिया में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक सालगिरह मनाया
शादी का शालगिरह तो बहुत लोग बड़े ही धूम धाम से मनाते हैं उसी अंदाज में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने योगदान तिथि का सालगिरह मनाया है यह मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राजघाट का है जहां के एक शिक्षक शशि कुमार ने अनोखे अंदाज में विद्यालय के ब्च्चो एवं शिक्षकों के साथ योगदान तिथि को सालगिरह मनाया है बताते चले कि उक्त शिक्षक शशि कुमार के सेवा एक वर्ष पुर्ण हो गया है उनके द्वारा बच्चो के बीच इस सफर में हुई अनुभव को साझा किया गया और सभी शिक्षको से मिले समर्थन एवं मार्ग दर्शन के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके द्वारा ब्च्चो के बीच पेन, पेन्सिल, कटर, रबर , टॉफी का भी वितरण किया गया और उपस्थित सभी लोगों का मुंह मीठा कराया गया ।

Author: pnews
Post Views: 226