सिंघिया में बाइक एक्सीडेंट में 2घायल 1का मौत
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के खैरपुरा में एस एच 88पर बाइक के आमने सामने टक्कर में दो व्यक्ति घायल हो गया वही एक का निधन हो गया है घायल व्यक्ति का पहचान खैरपुरा ग्राम के अंकित कुमार दास और ललित कुमार दास के रूप में किया गया है वही मृतक का पहचान दरभंगा जिले के जगन्नाथपुर के हरि सदा के पुत्र अवध सदा के रूप में किया गया है ।इस घटना की जानकारी मिलते ही सिंघिया थाना के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम ने घटना की छानबीन में जुट गई है

Author: pnews
Post Views: 278