Search
Close this search box.

कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन द्वारा उद्घाटन मोरवा विधायक रणविजय साहू एवं शहर के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी शंकर प्रसाद लोहिया ने संयुक्त रूप से किया।

शाहपुर पटोरी: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के चाणक्यपुरी कॉलोनी, सिनेमा चौक स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा सोमारी हाट स्थित एक भवन में 89 वां त्रिमूर्ति शिव जयन्ती महोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन द्वारा उद्घाटन मोरवा विधायक रणविजय साहू एवं शहर के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी शंकर प्रसाद लोहिया ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रणविजय साहू ने कहा कि अध्यात्म के द्वारा ही जीवन में सच्ची शांति का अनुभव किया जा सकता है। संस्थान द्वारा आयोजित शिव जयंती का यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने स्थानीय निवासियों से इस आयोजन का लाभ लेकर अपना जीवन तनावमुक्त, व्यसनमुक्त बनाने का आह्वान किया।

समस्तीपुर से पधारी बीके सविता बहन ने कहा कि शिवजयंती का त्योहार हम सबके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। इस संसार में सारे भौतिक सुख उपलब्ध हैं, लेकिन सब कुछ पाकर भी लोग भगवान की प्राप्ति के लिए बेचैन रहते हैं। क्योंकि जीवन का सच्चा सुख और विश्राम ईश्वर की प्राप्ति के बिना संभव नहीं। अभी वह समय चल रहा है जब सदाशिव स्वयंभू स्वयं इस भूमि पर आकर हमें स्वयं के सत्य परिचय से रूबरू करा रहे हैं और पिता के रूप में हम बच्चों पर अपना सब कुछ लुटा रहे हैं। इसलिए कहा भी गया है राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट…। अगर अभी के समय को हमने यूं ही गंवा दिया, तो हमें पश्चाताप करना पड़ सकता है।

बीके ओमप्रकाश भाई ने अपने संबोधन में कहा कि शिव अर्थात् कल्याणकारी। उनका नाम भी कल्याणकारी है वर्तमान समय भी अति कल्याणकारी है और कल्याणकारी परमपिता परमात्मा शिव की श्रीमत पर किए गए हर कर्म का फल शुभ ही शुभ है, कल्याणकारी ही कल्याणकारी है। अत: नाजुक समय को देखते हुए हमें भगवान भोलेनाथ शिव बाबा द्वारा दिखाये जा रहे सत्य मार्ग पर चलकर अपने जीवन को रोग-शोक-संताप से सदाकाल के लिए मुक्त कर लेने की जरूरत है। क्योंकि यह समय सृष्टि के अंतकाल का समय है।

स्वागत भाषण बीके इंदु बहन एवं धन्यवाद ज्ञापन बीके रंजना बहन ने किया। कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन ओम प्रकाश भाई ने किया।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment