Search
Close this search box.

न्यू होली मिशन सीनियर सेकेंड्री स्कूल बोरही सिंघिया का 10 वा वर्ष गांठ मनाया गया

न्यू होली मिशन सीनियर सेकेंड्री स्कूल बोरही सिंघिया का 10 वा वर्ष गांठ मनाया गया

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के बोरही में स्थित न्यू होली मिशन सीनियर सेकेंड्री स्कूल का 10वर्ष पूरा होने पर आज बड़े ही धूमधाम और हर्षोलाश के साथ 10वा वर्षगाठ मनाया गया है जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा बहुत ही आकर्षक और झांकी साहित्यिक कार्यक्रम किया गया तथा मेधावी छात्रों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया वही उपस्थित पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया है मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर दीपक झा प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह ,सुभाषचंद्र झा ,विद्यालय के तमाम शिक्षक छात्र छात्रा मौजूद थे उसके अलावे अन्य गण्यमान लोगो में नीतीश कुमार शर्मा ,मोहन यादव, मोहन बैठा संजय झा दरभंगा जिले का एम ओ भी मौजूद थी

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment