Search
Close this search box.

पी. सी. हाई स्कूल पटसा में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ

पी. सी. हाई स्कूल पटसा में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ

समस्तीपुर – हसनपुर प्रखंड के पी. सी. हाई स्कूल पटसा में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ मगध सूगर एंड एनर्जी लिमिटेड के महाप्रबंधक आर के तिवारी, विद्यालय के निदेशक राम किशोर राय, प्राचार्य संजीत कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर आए हुए मुख्य अतिथि को मिथिला परंपरा के अनुसार पुष्प माला मिथिला पेंटिंग युक्त चादर तथा मिथिला पेंटिंग युक्त पाग से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से छात्र मेधा, निशा तथा पूजा ने की। स्वागत गीत अनु, नेहा तथा मुस्कान के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गायन, झांकी, लोक नृत्य, धार्मिक गीत तथा एकांकी का आनंद लिया। छात्रा निशा, प्रिया, अर्पिता, मनीषा, मेधा के द्वारा गाए गए गीत आजू मिथिला नगरिया निहाल सखिया को अभिभावकों में सराहा । इसी तरह महाभारत की थीम पर कृष्ण लीला का मंचन जायसी, अंजलि, हर्षिता, वैष्णवी, सौम्या के द्वारा किया गया। सबसे मंत्र मुग्ध करने वाली झांकी अपन बिहार में बिहार के विभिन्न पारंपरिक गीत छठ पूजा, क्षीक्षीया डांस, लोक संगीत को दिखाकर छात्र-छात्राओं में अभिभावकों को मंत्र मुक्त कर दिया। इसी तरह हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की, मां तुझे सलाम, सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव, मेरा मुल्क मेरा देश मेरे, बंसी बजैया , अधगिरी नंदिनी, स्कूल चले हम, कौशल्या दशरथ के नंदन, तुम उठो सिया सिंगर करो,पुलवामा के वीर शहीदों, मेरे घर राम आए हैं तथा यह प्रयागराज है, कुंभ मेला पर आधारित नृत्य में छात्र रिया, मीनाक्षी ,समीक्षा, विधि ने बड़ी ही मनोरंजक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर नवीन कुमार राय, घनश्याम झा, शिवनाथ मिश्रा, राजकुमार लाल, पंकज मिश्रा,विकास सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, राजीव कुमार सिंह, संदीप पाटिल, कृष्ण मुरारी सिंह, भोला मिश्रा ,रूपेश मिश्रा, रामाधार ठाकुर, शिवकुमार राम, मुरारी झा, लक्ष्मण झा, राम सागर दास, निरंजन कुमार मिश्रा सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थेl कार्यक्रम के अध्यक्ष था विद्यालय के निदेशक रामकिशोर राय ने की जबकि मंच संचालन कक्षा आठवीं के छात्रा श्रेया तथा मिंकी कुमारी ने किया।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment