प्रयागराज का संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक बंद, महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते रेलवे का बड़ा फैसला
महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने संगम रेलवे स्टेशन को अब 28 फरवरी तक बंद कर दिया है. इसका मतलब 28 फरवरी तक संगम रेलवे स्टेशन तक ट्रेनें न तो जा सकेंगी, न ही वहां से चलेंगी. महाकुंभ क्षेत्र के दारागंज इलाके में संगम रेलवे स्टेशन पड़ता है. यह मेला क्षेत्र के सबसे करीब का रेलवे स्टेशन है.
प्रयागराज में चारों तरफ कई किलोमीटर तक लंबा जाम
महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच गई. शहर के बाहर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. श्रद्धालुओं कई किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं. रविवार को छुट्टी होने की वजह से शहर के अंदर और बाहर भारी जाम लग गया. घंटों से वाहन जाम में फंसे रहे.
संगम रेलवे स्टेशन अस्थाई रूप से बंद किया गया
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सबसे नजदीक संगम रेलवे स्टेशन है. कुछ ही दूर पर दारागंज रेलवे स्टेशन भी है. दारागंज रेलवे स्टेशन को पहले ही अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. वहीं, संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. इससे पहले माघी पूर्णिमा स्नान यानी 12 फरवरी तक बंद किया गया था.
