Search
Close this search box.

भूकंप के तेज झटकों से हिला दिल्ली-NCR, दीवार, बेड सब हिले, डरे सहमे लोग निकले घर से बाहर

भूकंप के तेज झटकों से हिला दिल्ली-NCR, दीवार, बेड सब हिले, डरे सहमे लोग निकले घर से बाहर

 

सोमवार को नोएडा. दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि लोग जल्दी से घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के ये झटके सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर महसूस किए गए. कई सेकंड तक डोलती रही धरती. भूकंप की तीव्रता 4.0 थी. भूकंप का केंद्र दिल्ली नागलोई जाट रहा. इसका केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे रहा.

बहुत सालों के बाद दिल्ली-एनसीआर में इतना तेज भूकंप महसूस किया गया है. कई सेकंड तक धरती हिलती रही. घरों का सामान, यहां तक की बेड भी हिलने लगे. अब तक इस भूकंप में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस हुए. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, अलवर, मथुरा और आगरा तक तेज झटके महसूस हुए. वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल तक झटके महसूस हुए.
क्‍या करें भूकंप आने पर ?

 

अगर भूकंप के तेज झटके महसूस हो रहे हैं तो आप अपने घर में मौजूद मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं. हाथों को सिर परख लें. हल्के भूकंप के झटके हों तो घर के फर्श पर बैठ जाएं.अगर आप किसी हाई राइज बिल्डिंग में रहते हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने तक घर में ही रहें. जब भूकंप के झटके रुक जाएं तो बिल्डिंग के नीचे उतर आएं. आप ऊंची इमारतों में रहते हैं तो हमेशा सीढ़ियों से नीचे जाना ही बेहतर होता है. भूलकर भी लिफ्ट ना लें, ऐसा इसलिए, क्योंकि भूकंप आने पर पावर कट भी हो सकता है, जिससे आप लिफ्ट में फंस सकते हैं.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment