महाकुंभ का संगम स्नान करना महंगा पड़ गया एक गरीब बिहारी महिला को
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र के महरा पंचायत स्थित लहरगछिया ग्राम के एक 62वर्षीय वृद्ध महिला को उतर प्रदेश की प्रयागराज के महाकुंभ में संगम स्नान करना बहुत महंगा पड़ गया है जिसे हम आप लोगों को पी न्यूज पर दिखा रहे है पूरी जानकारी के लिए हमारे पूरे वीडियो को अंत तक देखते रहिए। यह महिला मसोंमात अनिता देवी थी जो काफी गरीब थी 2बेटा है उसमें से एक बड़ा पुत्र तुलसी दास दिव्यांग है और छोटा पुत्र लक्ष्मी दास है जो अनिता देवी के साथ समस्तीपुर से ट्रेन से प्रयागराज गई उसके साथ दो छोटी बच्ची भी गई थीं मृतक के पुत्र और परिजन ने बताया की संगम स्नान करने के बाद मेरी मां बैठी हुई थी
उसी समय कुछ भीड़ के द्वारा कुचल दिया गया जिससे छाती की हड्डी टूट गया और उसे अस्पताल में एडमिट किया गया लेकिन वे नहीं बच पाई मर गई किसी तरह उसका बॉडी प्राइवेट एंबुलेंस से 28हजार रुपया में अपने घर लाया गरीबी के कारण ग्रामीण लोगो और मुखिया के द्वारा चंदा वसूल कर एम्बुलेंस वाले को भाड़ा दिया
उक्त घटना पर ग्रामीण लोग मुखिया प्रतिनीति ने गहरा शोक व्यक्त कर बिहार सरकार और यूपी के योगी सरकार से आर्थिक मदद करने की मांग किया है
