Search
Close this search box.

बीवी बिछाती थी हुस्न का जाल, पति घर पर बुलाकर फंसाता था शिकार

बीवी बिछाती थी हुस्न का जाल, पति घर पर बुलाकर फंसाता था शिकार

यूपी के शाहजहांपुर पुलिस ने एक हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह लोगों को झांसे में फंसाकर दुष्कर्म के झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था. फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार पति-पत्नी को जेल भेज दिया है और गिरोह में शामिल एक अन्य युवक की तलाश जारी है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने हाल ही में सुखदेव सिंह नामक व्यक्ति को अपने जाल में फंसाया था. महिला रमनदीप कौर और उसके पति सुखदेव सिंह ने पीड़ित को अपने घर बुलाया और फिर अर्धनग्न अवस्था में उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद दोनों ने उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और 40 हजार रुपये वसूल लिए.

पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से ठगे गए 40 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

कई अन्य लोगों को भी बनाया शिकार
पुलिस जांच में महिला के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद हुए हैं, जिससे अंदेशा है कि गिरोह ने कई और लोगों को भी इसी तरह अपने जाल में फंसाया होगा, पुलिस अब इन वीडियो के आधार पर अन्य पीड़ितों की पहचान करने में जुटी है.

एक आरोपी अब भी फरार
इस गिरोह में शामिल एक अन्य आरोपी, गुरविंदर सिंह, अब भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उसे पकड़ने का दावा कर रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment