पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि बढाने को लेकर सरकार गम्भीर – हजारी
*श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का शिष्टमण्डल मंत्री से मिला*
*पत्रकारों से जुड़े 9 सूत्री मांगों को मंत्री के समक्ष पत्रकार यूनियन ने रखा*
दरभंगा : बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ,दरभंगा की ओर से एक शिष्टमंडल दरभंगा परिषदन में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी से मिलकर पत्रकारों से सम्बंधित 9 सूत्री मांगपत्र सौपा.मंत्री श्री हजारी ने बिंदुवार चर्चाकर आश्वस्त किया कि इन विषयों पर गम्भीरता से विचार किया जाएगा. वही उन्होंने शिष्टमण्डल को यह कहा कि आप की एक मांग पर सरकार संज्ञान ले लिया है और बहुत जल्द पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि बढा दी जाएगी.मंत्री श्री हजारी ने शिष्टमण्डल से विभिन्न मांगों पर हुई वार्ता के क्रम में यह कहा कि दूसरे राज्यों जो सुविधा पत्रकारों को मिल रही है उसके प्रारूप को देखने के बाद बिहार में भी पत्रकारों को वह सुविधा दिए जाने पर विचार किया जाएगा. वही मंत्री ने कहा कि मान्यताप्राप्त पत्रकारों की सूची भी बहुत जल्द प्रकाशित कर दिया जाएगा.उन्होंने पत्रकार बीमा की राशि और अबधि पर भी विचार करने का अस्वाशन दिया.शिष्टमण्डल में यूनियन के अध्यक्ष अमरेशश्वरी चरण सिन्हा,शशि मोहन भारद्वाज,पुनीत सिन्हा,मनोज कुमार,प्रकाश झा, इरफान अहमद पैदल,पुरषोत्तम चौधरी,मो. जिलानी अंसारी,विनय ठाकुर, प्रभाष रंजन,मनीष कुमार सिन्हा,विशाल भंडारी,दीपक कुमार झा आदि शामिल थे.वही सम्बंधित 9 सूत्री मांगो में बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के नियमों/शर्तो को पर्याप्त लचीला किया जाए जिससे जिला प्रखंड स्तर के पत्रकारों/संवाददाताओं को भी पेंशन योजना का लाभ मिल सके,सेवानिवृत्त पत्रकारों हेतु पेशन योजना की राशि 6 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रु की जाए,पत्रकार बीमा योजना में निहित राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए की जाए एवं राज्य सरकार का अंशदान 80℅ से बढ़ा कर 100℅किया जाए,बीमा योजना से नहीं जुड़ सके पत्रकारों तथा उनके परिवार को चिकित्सा अनुदान प्रदान किया जाए,सरकार के द्वारा जिला स्तर पर पत्रकार कल्याण कोष का गठन किया जाए ताकि इसका लाभ पत्रकारों को मिल सके,बिहार में अन्य राज्यों के तर्ज पर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर लागू किया जाए,बिहार में अन्य राज्यों के तर्ज पर सरकारी बसों में मान्यताप्राप्त पत्रकारों को पांच हजार किलोमीटर तक वार्षिक निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाए,वर्ष 2024-25 में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के जमा आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर पत्रकारों की सूची प्रकाशित की जाए,बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन,दरभंगा सूचना जन सम्पर्क विभाग के प्रेस क्लब भवन के शुभारंभ कार्य का स्वागत करती है साथ ही इस के सफल संचालन हेतु एक पंजीकृत समिति के गठन करने की भी मांग करती है.आदि शामिल था.
