एक और मासूम बनी दरिंदगी का शिकार, बेर दिखाकर 10 साल की नाबालिका से बलातकार
बिहार के नवादा जिले में एक और मासूम बच्ची के साथ जघन्य अपराध हुआ है, उसके हस्ते-खेलते बचपन को बरबाद कर दिया गया है. दरिंदा द्वारा 10 वर्षीय बच्ची को बेर का लालच देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. यह घटना नरहट थाना क्षेत्र की है, जहां 19 फरवरी, 2025 को बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना की शिकायत पीड़िता के परिवार वालों ने 23 फरवरी को पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
लालच देकर नाबालिग से रेप
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बच्ची को बेर खाने का लालच देकर पोखर के पास सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि पीड़िता के माता-पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस मामले में एसडीपीओ गुलशन कुमार की देखरेख में मामले की जांच की गई है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं. थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि रविवार की रात पीड़िता और आरोपी दोनों का मेडिकल जांच कराया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई करने में जुटी है.
