प्रधानमंत्री आवास में नाम जोड़ने में गड़बड़ी करने घुस मांगने के विरुद्ध महादलित लोगों ने किया धरना प्रदर्शन
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर डीहा पंचायत के महादलित लोगों ने आज लाठी डंडे लेकर प्रखंड मुख्यालय में आकर धरना प्रदर्शन कर पंचायत के मुखिया ललित राम विकाश मित्र कपलेश्वर सरदार , वार्ड सदस्य के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर भड़ास निकाले है।इनलोगों का आरोप है कि हमलोग चौपाल जाति जो महादलित है फिर भी हमलोगों को पीएम आवास के सर्वेक्षण सूची में नाम जोड़ने से वंचित किया गया तथा तीन तीन हजार रुपया घुस मांग किया जा रहा है साथ ही जॉब कार्ड बनवाने में भी घुस मांगने का आरोप लगाया है ।

Author: pnews
Post Views: 231