Search
Close this search box.

ग्रीन इंडिया युथ वुमेन सोसाईटी विगत आठ वर्षों से भिन्न भिन्न सामाजिक कार्य करती आ रही

ग्रीन इंडिया युथ वुमेन सोसाईटी विगत आठ वर्षों से भिन्न भिन्न सामाजिक कार्य करती आ रही

ग्रीन इंडिया युथ वुमेन सोसाईटी विगत आठ वर्षों से भिन्न भिन्न सामाजिक कार्य करती आ रही है। संस्था द्वारा एक नवीन योजना का शुभारंभ 2025 में किया गया “लाडली बेटी उपहार योजना”। दिनांक 26/02/2025 को सीतामढ़ी जिला अंतर्गत ग्राम बसंतपुर पकड़ी निवासी श्री ललन प्रसाद यादव की लाडली बिटिया किस्मिता कुमारी की शुभ विवाह के सुअवसर पर संस्था के संस्थापक श्री संजय कुमार झा, श्री नन्द कुमार झा, श्रीमति पुजा कुमारी के द्वारा उपहार दिया गया जिसमें कार्यकारी सदस्य राजीव कुमार, गुड्डूजी, सजरंग कुमार एवं समस्त परिवारजन, ग्रामीण एवं कुटुंब मौजूद थे। संस्था द्वारा बढ़ाये गये इस कदम का समस्त परिवारजन, ग्रामीण एवं उपस्थित कुटुंब ने सराहना किया साथ ही अपना सहयोग भी देने का आश्वासन दिया।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment