कुशेश्वर स्थान से रोसड़ा जाने वाली मार्ग पर बस भाड़ा नाजायज लिए जाने पर रोक लगाने की मांग किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित मैदान में सीपीआईएम के द्वारा आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया जिसमें कुशेश्वर स्थान से रोसड़ा जाने वाली सड़क मार्ग पर सिंघिया से रोसड़ा जाने में बस वालो के द्वारा नाजायज भाड़ा बीस रुपया के जगह 50रुपिया लिए जाने पर घोर निंदा किया गया तथा नाजायज ढंग से अधिक बस भाड़ा वसूलने पर रोक लगाने की मांग जिलाधिकारी से किया गया है।नहीं तो सड़क जाम कर जन आंदोलन करने की बात बताया गया है

Author: pnews
Post Views: 165