सिंघिया में लगभग लाखों रुपया की चोरी किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत मोरवाड़ा चौक पर महावीर मोटर साइकिल पार्ट एंड सर्विस सेंटर में रात्री में अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर लगभग लाखों रुपया की चोरी कर लिया है इस संदर्भ में दुकानदार महावीर साहू ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत किया है कि बीती रात्री में दुकान बंद कर चला गया तो अज्ञात चोर ने 50हजार का समान और गल्ला में रखा 35हजार नगद रुपया चोरी कर लिया है ।जबकि इससे पूर्व में भी इस चौक पर एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना हो चुका है

Author: pnews
Post Views: 213