Search
Close this search box.

कुशेश्वरस्थान विधानसभा तिलेश्वर पंचायत तिलकपूर में भीषण आग से आधा दर्जन घर भैंस गाड़ी जलकर राख*

*कुशेश्वरस्थान विधानसभा तिलेश्वर पंचायत तिलकपूर में भीषण आग से आधा दर्जन घर भैंस गाड़ी जलकर राख*
समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तिलकेश्वर पंचायत के तिलकपुर वार्ड संख्या 15 निवासी पंकज यादव नीतीश यादव मनोज यादव सहित आधा दर्जन का घर भैंस बकरी और गाड़ी जल कर राख होने का दुखद सुचना मिला है।इस दुख के घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं कु स्थान अंचलाधिकारी  से अनुरोध है। अभिलंब पीड़ित परिवार से मिले एवं कर्मचारी से जांच कर अग्नि पीड़ित को मुआवजा प्रदान किया जाए तत्काल प्रशासनिक स्तर से खाना रहने का व्यवस्था लगाया जाया। वही आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार ने कहा गर्मी का समय आ चुका है सभी आम जनमानस समय से भोजन बनाकर चूल्हा को सुबह 8:00 बजे तक बंद कर दें किसी भी जगह पर अलाव या घुड़ा ना लगावे। वही दिलखुश कुमार ने कहा सभी समाजसेवी से मेरा अनुरोध  है अपने-अपने स्तर से भी मदद करें ताकि पीड़ित परिवार को हम दर्द बन सके एक सहयोग का हिस्सा बन सके।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment