*हृदय गति रुकने से शिक्षक का निधन*
सिंघिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मामुरपुर के प्र० प्र० अध्यापक पीतांबर राम का असामयिक निधन बीते मंगलवार के रात हृदय की गति रुकने से हो गया। शिक्षक के असामयिक निधन से प्रखंड के शिक्षकों मे शोक की लहर फैल गई है। मृत शिक्षक की आत्मा की शांति के लिए उच्च मा० वि० कुंडल संकुल मे शोक सभा आयोजित की गई। प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक शिक्षक सौम्य एवम मृदुल स्वभाव के थे। विद्यालय के प्रभार मे होने के कारण दबाव मे रहते थे। बीते रात उनका निधन हो गया। उपस्थित सभी शिक्षकों ने मृत शिक्षक के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मौके पर राजेश कुमार राजू, गुलाब सिंह, रंजन कुमार सिंह,सुनील कमती, दिनेश यादव,उमा शंकर सिंह सहित दर्जनों शिक्षकों उपस्थित थे।

Author: pnews
Post Views: 976