Search
Close this search box.

पीएम आवास में 3 लाख परिवारों को प्रथम किस्त का रुपया हस्तांतरण किया गया

पीएम आवास में 3 लाख परिवारों को प्रथम किस्त का रुपया हस्तांतरण किया गया

 

बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत 3 लाख परिवारों को प्रथम किस्त के रूप में 40,000 रुपए प्रति परिवार की दर से 1200 करोड़ रुपए की सहायता राशि का एकमुश्त हस्तांतरण किया।

आगामी 100 दिनों में इन लाभुकों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त के रूप में 80,000 रुपए की दर से भुगतान किया जाएगा। साथ ही इन लाभुकों को मनरेगा के माध्यम से 90 दिनों की अकुशल मजदूरी के रूप में 22,050 रुपए तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से शौचालय निर्माण हेतु 12,000 रुपए की सहायता दी जाएगी। इस प्रकार इस कार्यक्रम में लाभान्वित हुए 3 लाख लाभुकों को आगामी लगभग 100 दिनों में 4621.50 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो, ताकि सभी को तुरंत लाभ मिले और किसी को असुविधा न हो।

गौरतलब है कि इससे पहले, 7 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1.05 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 420 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी थी।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment