खालिद अनवर पर भड़के डॉ. संजीव
मुगल शासक औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र और यूपी के बाद बिहार की पॉलिटिक्स भी गरमा गई है. दरअसल, बिहार में जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने भी औरंगजेब की तारीफ कर दी है. इससे प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. खालिद अनवर के बयान पर उनकी पार्टी के ही विधायक डॉ संजीव ने उनका कड़ा विरोध किया है. जेडीयू विधायक डॉ संजीव ने कहा कि औरंगजेब का कोई महिमामंडन करे ये बहुत गलत बात है. वह बेहद क्रूर शासक था. अगर आज के जमाने में औरंगजेब होता तो भारत सरकार उसको फांसी की सजा देती. वह हिंदू विरोधी था.
खालिद अनवर पर अपनी भड़ास निकालते हुए जेडीयू विधायक ने कहा कि जो भी व्यक्ति उस क्रूर शासक की तारीफ करे उसको पाकिस्तान, बांग्लादेश या गाजा पट्टी भेज देना चाहिए. कोई अनवर रहे हम उसका खुलकर विरोध करते हैं. उनसे हिंदुओं को मरवाया था. औरंगजेब के नाम पर जो शहर है उसको बदल देना चाहिए. डॉ. संजीव ने कहा कि बात के यह लोग सच विरोधी हैं. औरंगजेब ने निश्चित तौर पर मंदिरों को तोड़वाया था. उसने क्या नहीं किया, ऐसे लोगों की तारीफ हो ही नहीं सकती. जो कोई भी उसकी तारीफ करे, उनको पाकिस्तान भेज देना चाहिए, नहीं तो ऐसे लोगों को गाजा पट्टी भेज देना चाहिए.
