Search
Close this search box.

पुलिस का बोर्ड लगे गाड़ी से शराब की बड़ी खेप जब्त

पुलिस का बोर्ड लगे गाड़ी से शराब की बड़ी खेप जब्त

सीवान में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस के नाम की बोर्ड लगी स्कॉर्पियो गाड़ी से शराब बरामद हुई है. यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोड़ के पास हुई. एंटी लिकर टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना के आधार पर इस गाड़ी को रोका और तलाशी ली. तलाशी में गाड़ी से एक कार्टन देशी शराब के साथ-साथ विदेशी शराब भी मिली. यह खबर इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि पुलिस की गाड़ी में इस तरह की गैरकानूनी चीजों का पाया जाना सवाल खड़े करता है.

गाड़ी से शराब मिलने के बाद एंटी लिकर टास्क फोर्स ने स्कॉर्पियो के चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया. चालक को मुफ्फसिल थाना ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसका मकसद क्या था. गाड़ी में काले शीशे और पुलिस का बोर्ड लगा होना भी जांच का बड़ा मुद्दा बन गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह गाड़ी वास्तव में किसकी है.

तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो से एक कार्टन देशी शराब, चार बोतल अंग्रेजी शराब और चार बोतल बियर बरामद की गई. गुप्त सूचना मिलने के बाद टास्क फोर्स ने तुरंत कार्रवाई की और गाड़ी को पकड़ लिया. सूचना में बताया गया था कि यह स्कॉर्पियो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की ओर जा रही थी. टीम ने गोपालगंज मोड़ पर घेराबंदी कर गाड़ी को रोका और तलाशी में शराब का जखीरा पकड़ा. यह कार्रवाई शराबबंदी को सख्ती से लागू करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment