रात के अंधेरे में दोस्त के साथ प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी तो मामा ने मार दी गोली
बिहार के सारण जिले के छपरा के जलालपुर में दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. प्रेम प्रसंग में युवती से मिलने पहुंचे युवकों को युवती के परिजनों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के चौथे दिन पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के मझावलिया गांव निवासी राजकुमार राउत, जितेंद्र राउत और राहुल कुमार उर्फ मोम के रूप में हुई हैं. इस संदर्भ में एसएसपी कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दिया कि 1 मार्च को जलालपुर थानान्तर्गत मकनपुरा चंवर में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या कर देने की घटना घटित हुई थी. मृतकों की पहचान मशरख थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी अशरफ, पिता-सकरीद और फारूक, पिता-ईद मोहम्मद के रूप में हुई थी. जिस संबंध में कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा के नेतृत्व में SIT (विशेष अनुसंधान दल) का गठन किया गया था.
मामले की जांच में मानवीय और तकनीकी सूचना संकलन के माध्यम से इस घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल अपराधी पहला- राजकुमार राउत, दूसरा- राहुल उर्फ मोम और तीसरा- जितेंद्र राउत तीनों को मंझवलिया थाना-बनियापुर में गिरफ्तार किया गया. साथ ही इस घटना में शामिल अन्य 6 अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.
पुलिस द्वारा घटना का कारण बताया गया कि 28 फरवरी की रात्रि करीब 10 बजे अशरफ अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अपने दोस्त फारूक के साथ मोटरसाइकिल से मंझवलिया खुर्द थाना बनियापुर गया था. मझवालिया गांव में रास्ता भटकने पर पूछताछ के क्रम में दोनों का अभियुक्तों के साथ विवाद हुआ. जिस पर अभियुक्तों द्वारा दोनों के साथ मारपीट की गई और इसके बाद दोनों युवकों को जलालपुर थाना अंतर्गत मकनपुर चंवर में लाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक अशरफ का उसके गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग था. लड़की मैट्रिकुलेशन का परीक्षा देने अपने ननिहाल बनियापुर के मझवालिया गांव आई हुई थी. इसी दरमियान फारुख उससे मिलने के लिए रात के अंधेरे में दोस्त के साथ गांव पहुंच गया. जिसके बाद लड़की ने ननिहाल के परिजनों द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले का खुलासा करते हुए सारण जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने जानकारी दी.
