Search
Close this search box.

शिक्षक पीतांबर राम के ह्रदय गति रुकने से निधन होने पर शोक सभा

शिक्षक पीतांबर राम के ह्रदय गति रुकने से निधन होने पर शोक सभा

समस्तीपुर/सिंथिया प्रखंड के प्रा.वि.मामुरपुर के प्रभारी
प्रधानाध्यापक पीतांबर राम का असामयिक निधन बीते मंगलवार दिनांक -4-3-2025 के रात हृदयगति रुकने से हो गया!उनके असामायिक निधन से प्रखण्ड मे मातम छा गयी!मृतक के आत्मा के शांति के लिए अनुसूचित जाति /जनजाति कर्मचारी संघ प्रखंड इकाई सिंघिया कि ओर से शोक सभा किया गया जिसमे प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार मल्लिक ने बताया मृतक शिक्षक सौम्य एवं मिलनसार स्वभाव के थे! इसमे उपस्थित ललेश्वर मांझी, रामबालक पासवान, कपलेश्वर राम, हीरा राम, अशोक साफी, अनिल बैठा, शंकर रजक, प्रदीप मल्लिक, अंजीत सदा, अमरजीत सदा एवं अनुसूचित जाति /जनजाति कर्मचारी संघ के शिक्षक /शिक्षासेवक /विकास मित्र आदि कर्मचारी उपस्थित थे!

pnews
Author: pnews

Leave a Comment