Search
Close this search box.

सुमन किन्नर अग्नि पीड़ितों के बीच जाकर बांटे सूखा राशन एवं कपड़े

सुमन किन्नर अग्नि पीड़ितों के बीच जाकर बांटे सूखा राशन एवं कपड़े

हसनपुर प्रखंड के दूधपूरा पंचायत के खराज गांव में कल आठ घरों में आग लग गई थी l आग लगने की खबर सुमन किन्नर को लगी तो आज अग्नि पीड़ितों के बीच आकर सुखा राशन इसमें चावल दाल आलू प्याज मसाला बिस्किट एवं कपड़ा का वितरण किये l वही सुमन किन्नर ने अपील करते हुए कहा कि जिस तरह हम अग्नि पीड़ितों को मदद कर रहे हैं इसी तरह जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी को आगे आकर मदद करना चाहिए l मौके पर पंचायत के सरपंच रणवीर कुमार , सौम्या सुमन , प्रीति , काली माई , रामबाबू कुमार , विपिन कुमार उपस्थित थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment