सुमन किन्नर अग्नि पीड़ितों के बीच जाकर बांटे सूखा राशन एवं कपड़े
हसनपुर प्रखंड के दूधपूरा पंचायत के खराज गांव में कल आठ घरों में आग लग गई थी l आग लगने की खबर सुमन किन्नर को लगी तो आज अग्नि पीड़ितों के बीच आकर सुखा राशन इसमें चावल दाल आलू प्याज मसाला बिस्किट एवं कपड़ा का वितरण किये l वही सुमन किन्नर ने अपील करते हुए कहा कि जिस तरह हम अग्नि पीड़ितों को मदद कर रहे हैं इसी तरह जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी को आगे आकर मदद करना चाहिए l मौके पर पंचायत के सरपंच रणवीर कुमार , सौम्या सुमन , प्रीति , काली माई , रामबाबू कुमार , विपिन कुमार उपस्थित थे

Author: pnews
Post Views: 162