रोसडा़ विधानसभा के विधायक बीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को बिहार विधानसभा बजट सत्र के शून्यकाल में शिवाजीनगर प्रखंड के जाखर धरमपुर पंचायत में क्रिकेट स्टेडियम एवं फुटबॉल स्टेडियम बनाने की मांग को उठाया।
विधायक बीरेंद्र कुमार ने कहा कि जाखर धरमपुर पंचायत में क्रिकेट एवं फुटबॉल मैदान के लिए पर्याप्त जगह है। जहां पर स्टेडियम बनाने की मांग उन्होंने सरकार के सामने रखी। उन्होंने कहा कि पंचायत की आबादी करीब 15 हजार के आसपास है। लेकिन यहां स्टेडियम की अभाव है। क्रिकेट स्टेडियम एवं फुटबॉल स्टेडियम बन जाने से जाखर धरमपुर पंचायत सहित आसपास के पंचायत एवं गांव के लोगों को फायदा मिलेगा। विधायक ने कहा कि स्टेडियम बन जाने से युवाओं के लिए काफी लाभ मिलेगा।
औद्योगिक परिक्षेत्र विकसित करने की भी मांग
रोसडा़ विधायक बीरेंद्र कुमार ने विधानसभा सत्र में एनएच 527 ई रोसडा़ रामनगर दरभंगा एवं पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे पर औद्योगिक परिक्षेत्र विकसित करने की मांग को उठाया। विधायक बीरेंद्र कुमार ने कहा कि जनहित के मुद्दे को लगातार सदन में उठाने का काम करते हैं और उन्होंने कहा की समस्याओं का निराकरण भी करते हैं।
