सिंघिया सीओ की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार लगाया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के प्रांगण में सिंघिया के अंचलाधिकारी सरिता रानी की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार लगाया गया है जिसमें 4 आवेदन आया एक को निष्पादन किया गया और 3को लंबित रखा गया है मौके पर सिंघिया थाने ओडी पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र चौधरी दीपक कुमार आर ओ प्रभाकर झा, मुरारी ठाकुर दिनेश पासवान अशोक गिरी अर्जुन मंडल के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे

Author: pnews
Post Views: 72