Search
Close this search box.

होली मिलन समारोह में उपस्थित नेता एवं पत्रकार लोग

होली मिलन समारोह में उपस्थित नेता एवं पत्रकार लोग

बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड स्थित बिथान में पूर्व प्रखंड प्रमुख विभा देवी निवास स्थान पर आज बड़े ही जोर शोर हरलोलाश के साथ होली मिलन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसमें पूरे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से कई जनप्रतिनिधि से लेकर आम लोगों तथा पत्रकार लोग भी उक्त होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल होकर आपसी सौहार्दपूर्ण ढंग से एक दूसरे लोगो को अबीर लगाकर होली पर्व मनाया ।बताया गया कि इस प्रकार का होली मिलन समारोह कार्यक्रम कर बिथान के पूर्व प्रमुख सह राजद नेत्री विभा देवी हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद से विधायक पद से चुनाव लड़ने की शुभारंभ शुरू कर दी है ।वे महिला होते हुए भी काफी दिनों से राजद का कमान संभालते हुए पूरे ईमानदारी के साथ पार्टी के संगठन को मजबूत करते में जुटी हुई है।उन्होंने बताई कि पूरे विश्वाश के साथ चुनाव की तैयारी में जुट गई है उन्हें पार्टी के सुप्रीमो से चुनाव लड़ने की हरि झंडी मिल चुका है।इस बार हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक महिला नेत्री की जरूरत है जो आम लोगों को दुख दर्द में कंधा से कंधा मिलाकर साध दे सके वह गुण स्थानीय नेत्री विभा देवी में है।जो मै नहीं बोल रहा हूं यहां के स्थानीय लोग बोल रहे है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment