सिंघिया नगर पंचायत कार्यालय के गेट पर से ग्लैमर बाइक चोरी हो गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया नगर पंचायत कार्यालय के गेट के सामने से एक व्यक्ति का मोटर साइकिल चोरी हो गया है इस संदर्भ में नगर पंचायत के राम कुमार साहू के पुत्र राघव कुमार साहू ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत किया है कि आज दिन के डेढ़ बजे में मै अपना BR 33AE 6114 ग्लैमर मोटर साइकिल को नगर पंचायत के गेट पर लगाकर अंदर कार्यालय में कुछ काम करवाने गया जब बाहर निकला तो मेरा मोटर साइकिल चोरी हो गया है किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरा बाइक चोरी कर लिया है । आश्चर्य की बात यह है कि उक्त कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा तक नहीं लगा हुआ है यदि आज इस कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगा रहता तो बाइक चोरी करने वाले का पहचान हो जाता ।

Author: pnews
Post Views: 189