हसनपुर के सरकारी स्कूल में चोरों ने चुराए विद्यालय के कई कीमती सामान।
समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ख़ावासटोल में रात्रि में अज्ञात चोरों ने FLN किट की सामग्री एवं किचेन डिवाइस का सामान चोरों ने चुरा लिया । आज सुबह जब शिक्षक स्कूल पहुंचे तो स्थित देखकर दंग रह गए। । वहीं इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी HM कुमार गौरव ने हसनपुर थाना में लिखित आवेदन दिया गया।

Author: pnews
Post Views: 174