Search
Close this search box.

सिंघिया में डीसीएलआर की अध्यक्षता में बीएलओ की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

सिंघिया में डीसीएलआर की अध्यक्षता में बीएलओ की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित पंचायत समिति भवन के प्रांगण में आज 140 हसनपुर विधान सभा क्षेत्र के अमित कुमार निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह-भूमि सुधार उप समाहर्त्ता रोसड़ा की अध्यक्षता में में मतदान केन्द्र सं 1-40 तक के सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (BLO) के साथ समीक्षा बैठक आहुत की गई बैठक में BLO द्वारा मोबाईल ऐप से दिनांक 01.01.2024 से दिनांक 10.03.2025 तक की अवधि में किए कए कार्य संतोष जनक नहीं पाया गया। प्रपत्र 6, 7, 8 पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रपत्र 6 में नाम जोड़ने में 18-19 वर्ष आयु वाले मतदाता एवं महिला मतदात्ता एवं प्रपत्र-7 में मृत मतदाता स्थानतरित मतदाता, दुपलीकेट मतदाता एवं प्रपत्र-8 में संशोधन तथा लिंगानुपात हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दी गई। BLO App प्रपत्र-6.7.8 में संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले भाग सं०/ संबंधित BLO का नाम एवं भरे गए प्र की संख्या 29-सोहन प्रसाद सिंह (1), 8-विशुनदेव यादव (4), 13-सतीश कुमार बैठा (5), 26 गुलाब कुमार सिंह (5).9-कपलेश्वर राम (6), 40-राजेश कुमार यादव (8) 23-राजेश कुमार यादव (9) एवं अन्य ऐसे BLO जिनका कार्य संतोष जनक नहीं है। वैसे BLO 31.03.2025 तक अपने-अपने क्षेत्र में आर्हता रखने वाले का शत् प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करेंगे। वरीय पदाधिकारी के जाँच के कम में पाया जाता है तो मानदेय वसूली करते हुए आपके विरूध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर अवर निवार्चन पदाधिकारी राजेश कुमार साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सिंधिया के विवेक रंजन, मनोज साफी, मोहन कुमार बैठा, कपलेश्वर राम, गुलाब कुमार सिंह, रंजन मुखिया, संजीत कुमार शर्मा ईत्यादी मौजुद रहें।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment