Search
Close this search box.

सिंघिया में सड़क दुर्घटना को लेकर लोगो ने 5घंटे तक किया सड़क जाम

सिंघिया में सड़क दुर्घटना को लेकर लोगो ने 5घंटे तक किया सड़क जाम

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया बहेड़ी मुख्य सड़क मार्ग SH88 पर खैरपुरा में चेयरमैन के घर के निकट एक पिक अप की ठोकर लगने से एक बाइक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया है उक्त मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के लादा ग्राम के घूरन पासवान के 22वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार पासवान के रूप में किया गया है घटना के बारे में बताया गया की प्रवीण कुमार सिंघिया से मोटर साइकिल से अपना घर लादा जा रहा था और बहेड़ी की तरफ से तेज गति से पिक अप गाड़ी सिंघिया की ओर जा रहा था तेज गति रहने पर बाइक सवार प्रवीण को ठोकर मारते ही पिक अप गाड़ी लेकर फरार हो गया और वहां के स्थानीय ग्रामीण लोगो ने बताया कि इस घटना की जानकारी सिंघिया थाने को दिया गया मगर विलंब से घटना स्थल पर आने की बात बताकर लोगो ने आक्रोशित होकर सिंघिया बहेड़ी मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर धक्का मारने वाले गाड़ी को बरामद करने और मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता देने की मांग किया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही सिंघिया के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम उपेन्द्र कुमार रजनीश कुमार राजेंद्र चौधरी परशुराम सिंह दीप शिखा सिंहा प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन अंचलाधिकारी सरिता रानी प्रखंड प्रमुख बिरजू साहू उप प्रमुख रिंकू सिंह सीपीआईएम नेता संजीव कुमार शंभु ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगो को समझा बुझा कर जाम हटवाये है वही सिंघिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है बताते चले कि स्थानीय लोगो ने बताया कि मोरवाड़ा से सिंघिया के बीच घनी आबादी रहने के कारण बराबर एक्सीडेंट की घटना घटती रहती है जिसमें कई लोगो का जान चला गया है इसलिए इस जगह पर रबर का स्पीड ब्रेकर लगना चाहिए

pnews
Author: pnews

Leave a Comment