दूधपूरा में खुले आसमान के नीचे में कचरा के ढेर लगाने से संक्रमण फैलने की संभावना
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत दूधपूरा पंचायत स्थित दूधपूरा से मंगलगढ़ जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग में डब्लू पी यू में पंचायत के कचरा को भर जाने के कारण मुख्य सड़क के किनारे उक्त गंदगी भरी कचरा को खुले आसमान के नीचे रखने से इस सड़क मार्ग से आने जाने वाले लोगों को कचरा से दुर्गंध निकलने पर काफी परेशानी हो रहा है ।वही संक्रमण फैलने से इनकार नहीं की जा सकती है ।सबसे खतरनाक बात यह है कि खुले आसमान के नीचे मुख्य सड़क मार्ग के किनारे उक्त कचरा में आग लगा दिए जाने से दमघोटू जैसे गैस धुवां निकलती है जबकि सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए किसानों को खेत में पुआल अन्य अवशिष्ट पदार्थ में आग लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है कि जो इस नियम का उल्लंघन करेगा उसे मिलने वाली सरकारी अनुदान से वंचित किया जाएगा ।मगर यहां पर तो खुले आम ऐसे नियम का धज्जियां उड़ाई जा रही है ।
