Search
Close this search box.

लिलहौल में आग लगने से काफी जान माल की छती हुई है

लिलहौल में आग लगने से काफी जान माल की छती हुई है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत लिलहौल पंचायत स्थित सलहा मुशहरी टोल लवकी पोखर के पास आग लगने के सात घर जलकर राख हो गया एवं जान माल की काफी नुकसान हुई,  बताया गया की आग में 2 मवेशी झुलस गया ,5 बकरी, और 2 खरगोश,10 बतख,40000 हजार रुपया, अनाज, कपड़ा सब जल कर राख हो गया, मौके पे पहुंचे, पंचायत समिति मुन्ना यादव ने फायर ब्रिगेड, और पशुपालन चिकित्सक को बुलाया और आगे मदद की विश्वास दिलाया है
बताया गया कि रामविलास सदा शनिचरी देवी जवाहर सदा मुकेश सदा बाबूसाहेब सदा सुरेश सदा तथा मोती सदा का घर जल गया है मौके पर सुशील सिंह, राजगीर पासवान समेत कई और सामाजिक लोग मौजूद थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment