लोहिया स्वच्छ विहार अभियान फेज-2 के तहत संचालित ठोस एवं तरल अपषिष्ट प्रबंधन कार्य योजना की समीक्षा बैठक की गई।
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार सह- स्वच्छता पदाधिकारी हसनपुर के द्वारा प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत सचिव एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ स्वच्छ विहार अभियान फेज-2 के तहत पंचायतों में संचालित ठोस एवं तरल अपषिष्ट प्रबंधन कार्य योजना की समीक्षा बैठक की गई। इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी लोगों से पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनानें में सहयोग करने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा की गई संचालन प्रखंड समन्वयक मो० सोहराब आलम द्वारा की गई। इस क्रम में उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर के द्वारा निर्देशित निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। जिसमें सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक को उपभोक्ता शुल्क संग्रहण में तेजी लाने हेतु कही गई इसमें सभी पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव, जीविका CM सेविका-सहायिका, रोजगार सेवक एवं आवास सहायक को सहयोग करने हेतु कही गयी।
पंचायत में घर-घर से कचरा उठाव से संबंधित ई-रिक्शा पैडल रिक्शा, कम्युनिटी डस्टबीन एवं पैडल रिक्शा डस्टबीन जिस भी पंचायत में खराब है उसे दो दिनों के अंदर विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार 1500 वित्त आयोग के टाईड फंड से मरम्मती कराने का सभी पंचायत सचिव को निदेश दिया गया। साथ ही स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों का पारिश्रमिक भुगतान करने हेतु विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार 15वे० वित्त आयोग के टाईड फंड से करने का निदेश दिया गया।
उप विकास आयुक्त समस्तीपुर द्वारा निर्देशित किया गया है कि WPU पर निर्मित जैविक खाद को स्थानीय किसान को बाजार मूल्य पर विक्रय करने हेतु कही गई। एवं संबंधित पंचायत के रोजगार सेवक को पंचायत में प्लांटेशन में संबंधित WPU से ही कय कर प्लांटेशन में उपयोग करेगे। जिसके लिए पंचायत के सभी जन प्रतिनिधियों, किसानों, दुकानदारों एवं आम जनों से सहयोग की अपील की ताकि हसनपुर प्रखंड स्वच्छ एवं सुन्दर बन सकें।
गौकें पर कार्यपालयक सहायक अशोक कुमार, पंचायत सचिव, अमित कुमार, विजेन्द्र कुमार, विपुल चन्द्र कुमार एवं अन्य स्वच्छता पर्यवेक्षक, जितेन्द्र कुमार, विवेका कुमारी, मो० प्रवेज अली एवं अन्य स्वच्छता पर्यवेक्षक
